सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : हिमाचल में कार्यरत केबल ऑपरेटर की शिकायत पर सीबीआई ने TRAI (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) दिल्ली के एक अधिकारी को रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सीनियर रिसर्च ऑफिसर नरेंद्र सिंह रावत ने शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। केबल ऑपरेटर ने इसकी सूचना सीबीआई को दी और जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी को कल शाम दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, केबल ऑपरेटर की शिकायत पर सीबीआई ने एक जनवरी को दिल्ली में एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। सीबीआई ने आरोपी अधिकारी को दिल्ली के नरौजी नगर में रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के ग्रेटर नोएडा स्थित आवास और उसके कार्यालय पर भी छापेमारी की और मामले से जुड़े दस्तावेज और फाइलें जब्त कीं।

सिरमौर में केबल ऑपरेटर से अधिकारी ने मांगी थी रिश्वत

बताया जा रहा है कि ट्राई अधिकारी ने हिमाचल के सिरमौर जिले में केबल सेवाएं संचालित करने के लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के एक लाइसेंस धारक से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

प्रदेश के पांच अन्य लाइसेंस धारक केबल ऑपरेटरों ने संबंधित ट्राई अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित दस्तावेज पहले ही सीबीआई को दे दिए थे। आरोपी अधिकारी ने उनके लाइसेंस रद्द करने की धमकी दी थी।

केबल ऑपरेटर के लाइसेंस की सिफारिश करता है अधिकारी

दरअसल, आरोपी अधिकारी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को केबल ऑपरेटरों का लाइसेंस रद्द करने या जारी रखने की सिफारिश करता है। केबल ऑपरेटर को ट्राई के दिशा-निर्देशों के अनुसार हर तीन महीने में मंत्रालय को प्रगति रिपोर्ट देनी होती है। यह भी अधिकारी की सिफारिश पर ही बनता है।

CBI ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा

सीबीआई ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता के दिल्ली स्थित नरोजी नगर कार्यालय से 1 लाख रुपए बरामद किए गए। सीबीआई ने ग्रेटर नोएडा और नई दिल्ली में आरोपी के आवासीय और आधिकारिक परिसरों की तलाशी ली और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए। जांच जारी है।

#CBI #TRAI #भ्रष्टाचार