सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: देश के विभिन्न राज्यों की सौंधी मिट्टी की खुशबू से महक रहा था कैरियर कॉलेज का ऑडिटोरियम मौका था दो दिवसीय “युवा उत्सव” महोत्सव का जिसमें रंगोली, कोलाज मेकिंग,स्पॉटपेंटिंग,चित्रकला, एकांकी ,वाद विवाद, भाषण , प्रश्न मंच,लोक गायन एवं लोक नृत्य जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई |
पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान,मध्य प्रदेश आदि राज्यों के लोक नृत्य को युवाओं ने रंग बिरंगी पोशाकों में सज कर प्रस्तुत कर सबका मन मोहा वही करंट सब्जेक्ट पर वाद विवाद प्रश्न मंच और भाषण प्रतियोगिताओं में युवाओं ने अपनी तर्क बुद्धि का परिचय दिया तो साथ ही रंग-बिरंगे रंगों से विभिन्न आकृतियां विद्यार्थियों ने रंगोली के रूप में सजाई |
सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने सरहते हुए कहा कि “युवा उत्सव” उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन और बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित एक ऐसा मंच है जहां पर युवा अपनी तर्क बुद्धि और अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को मंच पर सरकार कर सकते हैं |
अंत में निर्णायक मंडल द्वारा सभी प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान देकर प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट किए गए |
#करियरकॉलेज #राज्यसंस्कृति #प्रदर्शन