भोपाल । 15 सितंबर के बाद ही निर्वाचन आयोग उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है, तब तक बारिश का मौसम भी समाप्त हो जाएगा। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक चारों सीटों पर आचार संहिता लग सकती है।

खंडवा लोकसभा और रैगांव, पृथ्वीपुर तथा जोबट विधानसभा के उपचुनावों को लेकर भाजपा और कांगे्रस अपनी तैयारी कर रही हैं। दोनों ही पार्टी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम दौर का विचार-मंथन कर रही हैं। चूंकि आज से विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है, इसलिए चार दिन के लिए दोनों ही पार्टियों की संगठनात्मक बैठक भी नहीं होगी। 12 अगस्त के बाद बैठकों का दौर शुरू होगा और माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं। चुनाव आयोग भी तब तक चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर देगा। बारिश का दौर 15 सितंबर तक माना जाता है और उसके बाद अक्टूबर के मध्य तक की तारीख चुनाव के लिए आ सकती है। कांग्रेस जहां पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर सकती है, वहीं भाजपा कांग्रेस का उम्मीदवार देखने के बाद ही अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।