सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : महाकुंभ का आज 9वां दिन है। बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन मंदिर में भगवान कृष्ण की आरती की।

परिवार के साथ वह रसोई में गए। जहां पर भोजन प्रसाद बनाया। इस्कॉन शिविर और अडाणी ग्रुप की ओर से भंडारे की शुरुआत की।

भंडारे में दाल, सोयाबीन और आलू की सब्जी, रोटी, पूड़ी और हलवा परोसा। खुद भंडारे में भोजन किया। इस्कॉन मंदिर से संगम पहुंचे। यहां पत्नी प्रीति अडाणी के साथ गंगा पूजन किया। अब लेटे हनुमान मंदिर जाएंगे।

1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। दोपहर 12 बजे तक 27.41 लाख लोगों ने स्नान किया। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में स्नान किया। साथ में पत्नी और मंत्री नंदी भी रहे।
इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।
इस्कॉन के शिविर में पहुंचे गौतम अडाणी।
यूपी के पहले डबल डेकर बस रेस्तरां 'पंपकिन' का आज उद्घाटन किया गया। सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यह रेस्तरां है।
यूपी के पहले डबल डेकर बस रेस्तरां ‘पंपकिन’ का आज उद्घाटन किया गया। सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास यह रेस्तरां है।

आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संगम में डुबकी लगाई। संगम पर पूजा की। उनके साथ यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाकुंभ में कहा- यहां की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं, सभी सुविधाएं मौजूद हैं। मैं कई शिविर में गया। मैं बहुत खुश हूं। योगी आदित्यनाथ और यूपी सरकार की व्यवस्थाएं वाकई बहुत अच्छी हैं, मैं प्रशासन को धन्यवाद देता हूं।

कुमार विश्वास बोले- मैं स्नान करने जा रहा हूं

कवि कुमार विश्वास ने कहा-144 साल में महाकुंभ का यह संयोग जुड़ा है, यह परम सौभाग्य है। मैं इस गंगा किनारे के लिए कहूंगा कि तपस्वी राम के चरणों चढ़ी उपहार तक आई, हमारी मां हमारे लोक के स्वीकार तक आई। मां ने हमारा प्रणाम स्वीकार किया है, यह बड़ी बात है। मैं स्नान करने जा रहा हूं।

गौतम अडाणी इस्कॉन मंदिर से संगम पहुंचे। यहां पत्नी प्रीति अडाणी के साथ गंगा पूजन किया। इसके बाद लेटे हनुमान मंदिर जाएंगे।

गौतम अडाणी ने पत्नी प्रीति अडाणी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया। अडाणी समूह और इस्कॉन ने महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की है। महाप्रसाद सेवा 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।

#महाकुंभ #गौतमअडाणी #भंडारा