सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर नाबालिग पहलवान से यौन शोषण के आरोप में दर्ज पॉक्सो केस पर आज 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने बृजभूषण सिंह को उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को रद्द करने के अनुरोध पर जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया था।
वकीलों के अनुसार, इस मामले में शिकायत बहुत सोच-विचार कर दी गई थी, जबकि सरकार और पीड़िताओं के वकीलों ने इस याचिका का विरोध किया है। उनका कहना है कि यह याचिका सुनवाई के योग्य नहीं है।
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए कहा था कि नाबालिग पहलवान ने अपने बयान बदल दिए हैं और यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने कोर्ट से केस को बंद करने की अपील की है।