सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कजान (रूस) में BRICS की 16वीं समिट के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आज पहली बार मुलाकात होगी। यह मुलाकात 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद दोनों नेताओं के बीच तनाव को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
PM मोदी मंगलवार दोपहर कजान पहुंचे, जहां उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ रात के खाने के दौरान मुलाकात की। पुतिन ने BRICS देशों के नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया, जिसमें मोदी और जिनपिंग भी शामिल थे। इस अवसर पर तीनों नेता एक साथ म्यूजिकल कन्सर्ट का आनंद लेते नजर आए।
आज शाम 4:40 बजे मोदी और जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव को कम करने के उपायों पर चर्चा की जाएगी।
समिट में भाग लेने के बाद, PM मोदी आज ही भारत लौटेंगे। इस दौरान वे अन्य BRICS देशों के नेताओं के साथ भी बातचीत करेंगे।
BRICS समिट के अंतर्गत पीएम मोदी और अन्य नेताओं के बीच के विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आज बंद कमरे में क्लोज प्लेनरी सत्र होगा और शाम को ओपन प्लेनरी आयोजित की जाएगी।