सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुक माय शो के CEO आशीष हेमराजानी और CTO को कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में समन जारी किया है। आज दोनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह मामला तब सामने आया जब 24 सितंबर को दैनिक भास्कर ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर खुलासा किया कि भारत में होने वाले कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर हो रही है। स्टिंग में 3,500 रुपए का टिकट 70,000 रुपए में बेचा गया था।
बुक माय शो ने दर्ज कराई शिकायत
बुक माय शो, जो इस कॉन्सर्ट का ऑफिशियल टिकट पार्टनर है, ने भी 25 सितंबर को पुलिस में नकली टिकट बेचने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि वे Viagogo या Gigsberg जैसी थर्ड पार्टी से नहीं जुड़े हैं और नकली टिकटों की सख्त निंदा करते हैं।
BYJM ने 500 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगाया
भारतीय जनता युवा मोर्चा (BYJM) ने भी बुक माय शो पर 500 करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग के लिए स्पेशल लिंक बनाए गए, जिससे साधारण लोग टिकट नहीं खरीद पाए और एजेंटों ने महंगे दामों पर टिकट बेचे।
भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी ने लोगों को टिकट खरीदने में मुश्किलें पैदा कीं, जिससे साधारण दर्शक वंचित रह गए।