सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल के जंबूरी मैदान में चल रहे भोपाल विज्ञान मेले में भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) के स्टॉल पर विद्यार्थियों व आम लोगों की लोगों की खासी रुचि देखी जा रही है। 500 से अधिक लोग स्टॉल पर पहुंचे और यहां चल रहे विभिन्न सत्रों में हिस्सा लिया। बीएमएचआरसी के स्टॉल पर विभिन्न बीमारियों जैसे कैंसर, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं आदि के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अलग—अलग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में सहभागिता करने का हमारा मकसद लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारें में जागरूक करना है। इसी वजह से विभिन्न प्रचलित विषयों व बीमारियों के बारे में सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को हुए सत्र में अस्पताल के फिजियोथैरेपी विभाग द्वारा विद्यार्थियों को गर्दन दर्द और कमर दर्द की समस्या से बचाने के लिए सही तरह से बैठकर पढ़ने, कम्प्यूटर पर काम करने के दौरान सही पॉश्चर रखने तथा स्कूल—कॉलेज बैग को सही तरह से उठाने तथा कैरी करने के बारे में सिखाया गया।
साथ ही आॅफिस में काम करने वाले लोगों को भी गर्दन और कमर दर्द व इससे संबंधित बीमारियों से बचाने के लिए सही पोश्चर के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ ही अस्पताल के सर्जिकल आॅन्कोलॉजी विभाग के चिकित्सकों द्वारा ब्रेस्ट कैंसर, पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों द्वारा क्रॉनिक आॅब्सटक्टिव पल्मोनरी डिसीज सीओपीडी एवं मनोचिकित्सा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव एवं इससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त रक्तजनित बीमारियों जैसे सिकल सेल एनीमिया एवं थैलीसीमिया की जांच के लिए भी शिविर लगाया गया है।
बीएमएचआरसी के रिसर्च विभाग की प्रमुख और विज्ञान मेले में बीएमएचआरसी की टीम का नेतत्व कर रही डॉ पुनीत गांधी ने बताया कि जिन विषयों पर सत्र आयोजित किए गए हैं, उनमें लोगों की काफी उत्सुकता देखी जा रही है। इससे पहले शुक्रवार और शनिवार को भी हमने महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, डायबिटीज—बीपी तथा खानपान में सुधार के बारे में सत्र आयोजित किए थे। अब सोमवार को नेत्रदान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक सत्र का आयोजन होगा। योग शिविर लगाया गया। प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए योग शिविर भी लगाया गया। दोनों दिनों के दौरान 150 से अधिक लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया गया।
#बीएमएचआरसी #विज्ञान_मेला #प्रदर्शनी #चिकित्सा_तकनीक #शिक्षा_समाचार