सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “अहिल्या संस्कृति मेला” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एवरेस्ट फतह करने वाली देश की सबसे अधिक उम्र की पर्वतारोही ज्योति रात्रे ने अपनी साहसिक यात्रा की प्रेरक कहानी साझा की। इससे पूर्व भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय एवं बीएमएचआरसी की प्रभारी निदेशक मनीषा श्रीवास्तव ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में बीएमएचआरसी के कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों पर स्वादिष्ट व्यंजन, पारंपरिक मिठाइयाँ और अन्य आकर्षक वस्तुएं प्रदर्शित की गईं। महापौर ने मेले का भ्रमण किया और महिला दिवस पर किए जा रहे कार्यक्रमों के लिए मनीषा श्रीवास्तव की सराहना की।
निदेशक ज्योति ने कहा कि पहाड़ हमेशा आपकी शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की परीक्षा लेते हैं, और सुरक्षित लौटना भी सफलता का ही हिस्सा है। उन्होंने बताया कि एवरेस्ट की कठिन चढ़ाई को पार करना आसान नहीं था। बेस कैंप से लो कैंप तक 10 किलोमीटर की दूरी तय करना, 25 किलो वजनी स्लेज खींचना और 15 किलो वजनी बैग पीठ पर लादकर चलना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। ज्योति रात्रे का यह अनुभव महिला दिवस पर उपस्थित सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
ऑडिटोरियम में कार्यक्रम के दौरान महापौर और रात्रे को बीएमएचआरसी द्वारा सम्मान पत्र भी प्रदान किया गया। श्रीमती राय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तो महिला दिवस एक ही दिन मनाया जाता है, लेकिन हमारे देश में हर दिन महिलाओं का सम्मान होता है। हमारी संस्कृति में महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है। विद्या प्राप्त करने के लिए हम सरस्वती की पूजा करते हैं, धन प्राप्त करने के लिए लक्ष्मी की और शौर्य के लिए दुर्गा की उपासना करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटा और बेटी में कभी भेदभाव नहीं करना चाहिए। अगर हम ऐसा कर पाए, तभी देश को अच्छे नागरिक मिल सकेंगे। हमें अपने बेटों को बचपन से ही ऐसे संस्कार देना चाहिए कि वह हर लड़की को अपनी बहन की तरह माने। ऐसा करने से महिलाओं पर होने वाले अत्याचार समाप्त हो जाएंगे।
डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने महापौर का स्वागत करते हुए कहा कि निदेशक राय भोपाल के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं और उनके कार्यकाल में भोपाल प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
सफल महिलाओं का सम्मान:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बीएमएचआरसी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में सफल महिलाओं का सम्मान किया गया । मध्यप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री कृष्णा गौर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि । वह अस्पताल के रक्ताधान चिकित्सा विभाग में रेफ्रिजरेटेड सेंट्रीफ्यूज मशीन का लोकार्पण भी किया |
#बीएमएचआरसी #अहिल्यांसंस्कृतिमेला #ज्योतीरात्रे #महिलासशक्तिकरण #एवरेस्टविजेता