सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान वक्फ संशोधन बिल पर अपनी बात रखते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिम समाज के गरीबों, महिलाओं और जरूरतमंद वर्गों के लिए ‘अंत्योदय’ का कार्य करेगा।
निदेशक पटेल ने कहा कि इस बिल को मध्यप्रदेश सहित देशभर के लगभग दो करोड़ लोगों से सुझाव लेकर तैयार किया गया है। ऑनलाइन माध्यम से भी व्यापक रूप में सुझाव प्राप्त किए गए। यह विधेयक वक्फ संपत्तियों में पारदर्शिता लाएगा और इन संपत्तियों के असली हकदारों को उनका अधिकार दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
उन्होंने कहा कि इस विधेयक का विरोध कांग्रेस और सपा जैसे दल कर रहे हैं जो केवल मुस्लिम समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं। निदेशक पटेल ने आरोप लगाया कि ऐसे राजनीतिक दल और वक्फ बोर्ड की आड़ में भू-माफिया बन चुके लोग ही इसका विरोध कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि मुस्लिम समाज सशक्त बने।
विधेयक के लाभ गिनाते हुए डॉ. पटेल ने कहा कि इसमें वक्फ बोर्ड की आय में वृद्धि होगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 15008 वक्फ संपत्तियाँ हैं, जिनसे प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपये की आय होती है, जबकि पट्टा नियमों के अनुसार यह आय लगभग 100 करोड़ होनी चाहिए। विधेयक पारित होने के बाद वक्फ बोर्ड की अनुमानित आय 12,000 करोड़ रुपये तक पहुँच सकती है। यह राशि मुस्लिम समाज के बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए उपयोग होगी।
निदेशक पटेल ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 1995 में वक्फ एक्ट बनाया और चुनाव से ठीक पहले 2013 में उसमें संशोधन किया, पर उसने कभी भी मुस्लिम समाज के सशक्तिकरण की परवाह नहीं की। मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत विधेयक में बोहरा, खानी, पसमांदा समाजों और महिलाओं को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधित्व मिलेगा, जिससे समाज के हर वर्ग का सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा झूठ और भ्रम की राजनीति करती रही है – चाहे वो आर्टिकल 370 हो, ट्रिपल तलाक, या नागरिकता संशोधन कानून। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सच्चर कमेटी बनाई लेकिन 8 साल तक उसकी रिपोर्ट दबाकर रखी, जबकि भाजपा सरकार उसी रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू कर रही है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता राघवेन्द्र शर्मा, एम एजाज खान, पंकज चतुर्वेदी, अजय सिंह यादव और शिवम शुक्ला उपस्थित रहे।
#भाजपा #सनवरपटेल #प्रेसवार्ता #वक्फसंशोधनबिल #मुस्लिमहित #मोदीसरकार