सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस की श्रृंखला में बुधवार को श्यामला हिल्स स्थित मानस भवन में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई।
सम्मेलन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद आलोक संजर तथा रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
भगवानदास सबनानी ने भाजपा की स्थापना से वर्तमान तक की यात्रा को विस्तार से रेखांकित करते हुए कांग्रेस द्वारा किए गए अन्यायों और जनसंघ के संघर्ष को याद किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में हो रहे जनकल्याणकारी कार्यों की सराहना की।
पूर्व सांसद आलोक संजर ने अंत्योदय भाव से कार्य करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। शैलेंद्र शर्मा ने अनुशासन के महत्व पर बल दिया।
इस सम्मेलन में विधानसभा के पांचों मंडलों के अध्यक्षों सहित प्रभारी राजू अनेजा एवं अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सम्मेलन प्रेरक वक्तव्यों और संगठनात्मक ऊर्जा का सशक्त मंच बना।
#भाजपासम्मेलन #कार्यकर्तासम्मेलन #दक्षिणपश्चिमविधानसभा #भाजपाखबर #राजनीतिकसमाचार #मध्यप्रदेशराजनीति