सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल में भी नौतपा जमकर तप रहा है। छठवें दिन गुरुवार को सुबह 11.30 बजे टेम्प्रेचर 37 डिग्री टेम्प्रेचर रिकॉर्ड किया गया है। सुबह साढ़े पांच बजे पारा 29.3 पर था। 8.30 पर ये 32 डिग्री पर पहुंच गया। ठीक तीन घंटे बाद 11.30 बजे पांच डिग्री की उछाल के साथ 37 डिग्री पर पहुंच गया। दोपहर बाद गर्मी के तेवर और तीखे हो जाएंगे। लू भी चलेगी।

पिछले 5 दिन में 2 बार टेम्प्रेचर 45 डिग्री के पार रहा है। बुधवार को भोपाल में दिन का पारा एक डिग्री गिरा, लेकिन फिर भी यह अधिकतम 44.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 29.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने नौतपा के छठवें दिन यानी, गुरुवार को भी लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

इस नौतपा में गर्मी के रिकॉर्ड टूट गए हैं। 26 मई को 40 साल में दूसरी बार भोपाल सबसे हॉट रहा था। इस दिन टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 45.4 डिग्री रहा था। वहीं, 28 मई को पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया था। गर्मी का ओवरऑल रिकॉर्ड 21 मई 2016 के नाम है। तब टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 46.7 डिग्री पहुंचा था।

पूर्व सीएम शिवराज ने रखे सकोरे

स्मार्ट पार्क में पक्षियों के लिए सकोरे रखने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया X पर लिखा, ‘भीषण गर्मी के कारण पक्षियों के पेड़ों से गिरकर हताहत होने की खबरें मन को विचलित कर रही हैं। मनुष्य होने के नाते हमारा कर्तव्य है कि प्रत्येक जीवन की रक्षा करें।

आज भोपाल स्थित स्मार्ट पार्क में पक्षियों के लिए पानी का इंतजाम किया। आप भी इस पुण्य कार्य में सहभागी बनें, पक्षियों के लिए पानी रखें। इससे दिल को सुकून मिलेगा और पक्षियों को जीवन भी।’

सड़के सूनी तो कही बेहद कम ट्रैफिक

राजधानी आज लगातार छठवें दिन लू की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। शहर की व्यस्ततम सड़कों पर इसका असर नजर आ रहा है। ये वीडियो दोपहर 1.30 बजे शौर्य स्मारक की ओर जानी वाली रोड का है।

गर्मी के चलते मेंटेनेंस की टाइमिंग बदली

भीषण गर्मी के चलते बिजली कंपनी ने 25 से 28 मई तक मेंटेनेंस कैंसिल कर दिया था, जो बुधवार से फिर शुरू हो गया। गर्मी को देखते हुए बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस की टाइमिंग भी बदल दी। पहले सुबह 7 से शाम 5 बजे तक कभी भी मेंटेनेंस हो रहा था, लेकिन अब यह टाइमिंग सुबह 7 से दोपहर 12 बजे कर दी गई है। हालांकि, गुरुवार को मेंटेनेंस का प्लान नहीं है

नौतपा के छठवें दिन भी शहर की सड़केंं सूनी

गर्मी को देखते हुए एम्स में पहली ईमरजेंसी ओपीडी

एम्स भोपाल में पहली इमरजेंसी ओपीडी खोली गई है। गर्मी को देखते हुए यह ओपीडी खोली गई है। बुधवार को ओपीडी शुरू हो गई। इस दौरान विभाग के प्रमुख डॉक्टर युनूस और डॉ. भूपेश्वरी ने जलवायु परिवर्तन का आपातकालीन चिकित्सा पर प्रभाव, विशेषकर गर्मी के दौरान होने वाली बीमारयों पर विशेष रूप से जानकारी दी।