सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजस्थान के रेगिस्तान से आ रही गर्म हवा से राजधानी भोपाल सहित पूरा प्रदेश भीषण गर्मी से भट्टी के माफिक तप रहा है। नौतपा के तीसरे ही दिन सोमवार को लू के थपेड़ों के बीच दोपहर 12 बजे ही पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। सुबह साढ़े 5 बजे ही पारा 33 डिग्री रहा था। सुबह 8.30 बजे यह 35.4 डिग्री पर आ गया, जबकि सुबह 11.30 बजे 41.4 और दोपहर 12 बजे 42 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग का कहना है कि भोपाल में 40 साल में दूसरी बार ऐसी भीषण गर्मी पड़ रही है।

मौसम विभाग ने आज के लिए भोपाल में यलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले बीती रात पारा रिकॉर्ड 32.7 डिग्री पहुंच गया था। यह रात मई की सबसे गर्म रही। अब तक रात का टेम्प्रेचर इतना कभी नहीं पहुंचा। 23 मई को इस सीजन में पहली बार रात का तापमान 31.2° दर्ज किया गया था।

40 साल में दूसरी बार ऐसी भीषण गर्मी

रविवार को लू के थपेड़ों के बीच भोपाल में पारा 45.4 डिग्री तक पहुंच गया। यहां 40 साल में दूसरी बार ऐसी भीषण गर्मी पड़ी। इससे पहले 2016 में 21 मई को दिन का तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक 1983 से लेकर अब तक दो बार ही भोपाल में पारा 45 पार हुआ है। राजगढ़ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया।

मई में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड

बता दें, मई के महीने में भोपाल में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। 10 में से 8 साल टेम्प्रेचर 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। साल 2016 में यह रिकॉर्ड 46.7 डिग्री रहा था। इस साल पहले पखवाड़े में गर्मी के तेवर नरम रहे, लेकिन 18 मई से भीषण गर्मी पड़ने लगी। 23 मई को पारा 44.4 डिग्री और 26 मई को 45.4 डिग्री तक पहुंच चुका है। यह सीजन का सबसे अधिक है। इस साल पिछले साल से भी अधिक गर्मी पड़ रही है।

शहर में सड़क का डामर पिघला

भोपाल में दोपहर में पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी का अंदाज इसी से लागाया जा सकता है कि शहर में सड़कों का डामर तक पिघल गया है। ये तस्वीर कमलापार्क, भोजसेतु के पास की है।

गर्मी से राहत देने के लिए 4 चौराहों पर लगे टेंट, 6 जगह और लगेंगे‎

भीषण गर्मी में वाहन चालकों को धूप से बचाने के लिए‎दैनिक भास्कर और भोपाल पुलिस की पहल पर टेंट व्यवसायियों के‎सहयोग से टेंट और ग्रीन नेट लगाने का सिलसिला जारी है। रविवार‎को मप्र टेंट व्यवसायी एसोसिएशन के अध्यक्ष परमजीत खनूजा ने‎रोशनपुरा चौराहा पर टेंट लगवाया। भोपाल टेंट लाइट एंड कैटरर्स‎एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि टेंट व्यवसायी‎योगेश श्रीवास्तव के सहयोग से गोविंदपुरा टर्निंग पर और स्वदेश‎सोनी के सहयोग से बिट्टन मार्केट में टेंट और ग्रीन नेट लगाए गए हैं।‎जल्द ही 6 अन्य चौराहों पर भी यह व्यवस्था की जाएगी।