सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी रायसेन रोड भोपाल में 7th इंजीनियर्स ओलंपिक चल रहा है। जिसमें बॉलीबाल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, गली क्रिकेट, कबड्डी के फाइनल रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिसमें पुरुष वर्ग के कबड्डी फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने एलएनसीटी रायसेन कैंपस को 28-23 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। कबड्डी के पहले सेमी फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ने मुदिर क्लब को 21-19 से एवं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एलएनसीटी रायसेन कैंपस ने अनुज पेंथर को 29-28 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

कबड्डी महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में सरोजिनी नायडू ने स्कोप को 33-19 से हराकर खिताब हासिल किया। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सरोजिनी नायडू ने जेएनसीटी को 30-22 से, दूसरे सेमीफाइनल मैच में स्कोप ने एलएनसीटी को 22-13 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था। बॉलीबाल महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने टीआईटी को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

बॉलीबाल पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में टीआईटी ने एलएनसीटी को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। बास्केटबॉल पुरुष वर्ग फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने मैनिट को 35-27 से हराकर खिताब हासिल किया।​​​​​​​ बास्केटबॉल महिला वर्ग फाइनल मुकाबले में एलएनसीटी ने बीएसएस को 28-14 से हराकर खिताब हासिल किया। बैडमिंटन पुरुष सिंगल्स फाइनल मुकाबले में आनादि रुसिया एलएनसीटी ने निशांत आगृल भेल को 2-1 से हराकर खिताब हासिल किया।

बैडमिंटन पुरुष डबल्स फाइनल मुकाबले में आनादि रुसिया विनायक शर्मा एलएनसीटी ने सरोज जसदीप एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की जोड़ी को 2-1 से हराकर खिताब हासिल किया। गली क्रिकेट पुरुष वर्ग मे एलएनसीटी ने गो एट को हराकर खिताब हासिल किया।