सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मई महीने में भोपाल में तेज गर्मी पड़ने का ट्रेंड है। पहले सप्ताह में पारा 42.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी आंधी, बारिश और बादल वाला मौसम है। रविवार-सोमवार की पूरी रुक-रुक कर रात बारिश होती रही। सोमवार को भी दोपहर बाद मौसम बदलने का अनुमान है। तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो 10 साल में चौथी बार भोपाल में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। अगले 3 दिन तक बादल रहेंगे।
अब तक 5.7 मिमी बारिश
भोपाल में इस महीने कुल 5.7 मिमी बारिश हो चुकी है। रविवार-सोमवार की रात में ही 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मई के दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी का अनुमान
बता दें कि भोपाल में 8 साल पहले 21 मई 2016 को टेम्प्रेचर 46.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है, जो गर्मी का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। इस बार मई के दूसरे पखवाड़े में तेज गर्मी पड़ने का अनुमान है।
अभी इसलिए बदला मौसम
प्रदेश में 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन की वजह से सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं। इसलिए भोपाल में भी मौसम बदला हुआ है।
10 साल में 5 बार पारा 45-46 डिग्री के पार रहा
वर्ष 2014 से 2023 तक 10 साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो एक बार टेम्प्रेचर रिकॉर्ड 46.7 डिग्री तक पहुंच गया था। वहीं, 4 बार पारा 45 डिग्री या इससे अधिक रहा। सबसे ज्यादा गर्मी वर्ष 2015, 2016, 2017, 2018 और 2022 में पड़ी थी। बाकी सालों में टेम्प्रेचर 45 डिग्री से नीचे ही रहा।
भोपाल के मौसम को लेकर यह भी जानें
जिस तरह ठंड दिसंबर-जनवरी और बारिश जुलाई-अगस्त में सबसे ज्यादा होती है, उसी तरह गर्मी के दो प्रमुख महीने- अप्रैल और मई है।
अप्रैल में पारा 40 डिग्री के आसपास रहा, लेकिन मई में ज्यादा गर्मी रहने का अनुमान है।
महीने का औसत अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहता है।
इस महीने लू भी चलती है। हीट वेव की वजह से परेशानी बढ़ी रहती है।
पिछले 10 साल में पारा 43 डिग्री के पार ही रहा है। एक बार 46 डिग्री के पार भी पहुंच चुका है।