सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भोपाल में राजभाषा तिमाही प्रगति बैठक के अवसर पर राजभाषा पत्रिका मंडल संवाद के महिला सशक्तिकारण विशेषांक का विमोचन निदेशक देवाशीष त्रिपाठी , मंडल रेल प्रबंधक भोपाल द्वारा किया गया | बड़े गर्व की बात है कि इस वर्ष मराठा साम्राज्य की महारानी पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जन्मोत्सव (300वीं जयंती ) के उपलक्ष्य में मंडल संवाद का यह अंक उन्हें समर्पित किया गया |
निदेशक त्रिपाठी ने इसके लिए बड़ी प्रसन्नता जाहिर की और सभी उपस्थितों को यह अंक पढ़ने का आग्रह किया | उन्होंने सभी सदस्यों को कार्यालयीन कार्य हिंदी में करने और अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी प्रोत्साहित करने की अपील की | इस अवसर पर अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी रश्मि दिवाकर , अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेन्द्र बघेल उपस्थित थे | कार्यक्रम का सञ्चालन हर्षा मुसलगाँवकर , वरिष्ठ अनुवादक तथा आभार प्रदर्शन प्रदीप कुंडलकर , प्रभारी राजभाषा अधिकारी द्वारा किया गया |

#भोपालमंडल, #मंडलसंवाद, #पत्रिका, #विमोचन, #रेलवे, #पत्रिकाविमोचन