सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पश्चिम मध्य रेलवे, भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने भोपाल-बीना रेलखंड का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य संरक्षा मानकों का परीक्षण, रेलवे अवसंरचना की समीक्षा एवं यात्री सुविधाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना था।
मंडल रेल प्रबंधक ने समपार फाटकों पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज कार्यों की प्रगति की भी बारीकी से जांच की। रेल ओवरब्रिज कार्यों का गहन निरीक्षण – निर्माण गति को लेकर दिए आवश्यक निर्देश
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने दीवानगंज-सलामतपुर के बीच स्थित समपार संख्या 262, गंजबासौदा-बरेठ के बीच समपार संख्या 291, मंडीबामोरा रोड पर समपार संख्या 300, तथा मंडीबामोरा-कुरवाई कैथोरा के बीच समपार संख्या 302 पर ROB निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही इन समपार फाटकों का निरीक्षण किया एवं गेटमैनो से संवाद कर संरक्षा पालन के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यस्थलों पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि “रेल ओवरब्रिज का निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। यात्रियों एवं वाहन चालकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु इन कार्यों में अनावश्यक विलंब स्वीकार्य नहीं है।”
इसके साथ ही मंडीबामोरा में उन्होंने गैंग संख्या 29 के ट्रैकमैनों से संवाद कर ग्राउंड स्तर की चुनौतियों की जानकारी ली और उनका मनोबल बढ़ाया।
बीना स्टेशन निरीक्षण – पुनर्विकास कार्यों का जायजा
बीना स्टेशन पर पहुंचकर मंडल रेल प्रबंधक त्रिपाठी ने पुनर्विकास कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, प्लेटफॉर्म विकास, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट, एस्केलेटर आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
क्रू लॉबी एवं रनिंग रूम का निरीक्षण – लोको पायलटों से संवाद
इसके बाद मंडल रेल प्रबंधक ने बीना की क्रू लॉबी का निरीक्षण करते हुए लोको पायलटों और सहायक लोको पायलटों से परिचालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। SPAD की रोकथाम, विश्राम अवधि, ड्यूटी शेड्यूल, तथा भोजन की गुणवत्ता जैसे विषयों पर फीडबैक लिया गया। रनिंग रूम में उन्होंने भोजन, विश्राम सुविधाएं और स्वच्छता की स्थिति का गहन निरीक्षण किया।
बीना से भोपाल तक फुटप्लेट निरीक्षण
निरीक्षण के अंतिम चरण में मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रेन संख्या 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के लोकोमोटिव में बीना से भोपाल तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक संरचना, पुलों, सिग्नलिंग सिस्टम एवं सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण में उनके साथ उप मुख्य अभियंता (गति शक्ति) सुधांशु नागाइच, वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण परिचालन) सचिन शर्मा, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय शंकर गौतम, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे तथा अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षकगण उपस्थित रहे।

#भोपाल, #रेलवे, #मंडलरेलप्रबंधक, #बीना, #रेलवेखंड, #भाेपालबीना