सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एम.एस.एम.ई और भोपाल के प्रभारी मंत्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने आज यहां अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे भोपाल के समेकि‍त एवं समग्र यातायात की नई नीति/योजना बनाने से पहले भोपाल के जनप्रतिनिधियों से समन्‍वय स्‍थापित कर गहन विमर्श करें। इस विमर्श में भोपाल में संचालित मेट्रो परियोजना की वास्‍तविक प्रगति पर भी चर्चा हो। उन्‍होंने कहा कि भोपाल जिले के विकास में मेट्रों परियोजना की महत्‍वपूर्ण भूमिका है और किसी भी स्‍तर पर उदासीनता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

निदेशक काश्‍यप आज यहां पालिका भवन, नगरीय विकास संचालनालय में भोपाल के समेकित यातायात के लिए नई नीति बनाने संबंधी बैठक को संबोधित कर रहे थे।
प्रभारी मंत्री काश्यप ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट के सफल और समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि योजना निर्माण की प्रक्रिया में जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि भोपाल जिले के विकास में मेट्रो परियोजना की महत्वपूर्ण भूमिका है और किसी भी स्तर पर उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मंत्री काश्यप ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेट्रो कार्यों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हों। उन्होंने भोपाल की जनसंख्या संरचना (डेमोग्राफी) के अनुरूप परियोजना में विद्यमान अंतराल (गैप) को चिन्हित कर उन्हें शीघ्र पूरा करने पर बल दिया।प्रभारी मंत्री ने सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर आगामी 15 दिनों में परियोजना प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि मेट्रो प्रोजेक्ट को भोपाल के विकास की प्राथमिकता मानते हुए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें।
बैठक में विधायकगण रामेश्वर शर्मा, भगवानदास सबनानी, आरिफ मसूद, महापौर मालती राय, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास सीबि चक्रवर्ती एम, सचिव मध्यप्रदेश शासन मनीष सिंह, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे।

#भोपाल, #कोम्प्रेहेंसिवेमोबिलिटीप्लान, #बैठक, #योजना, #सार्वजनिकपरिवहन, #विकास