सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मंडल रेल प्रबंधक महोदय के नेतृत्व में भोपाल कार्यालय प्रांगण से “हर घर तिरंगा” रैली का सफल आयोजन किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भोपाल मंडल में चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंडल कार्यालय प्रांगण से तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस रैली में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। यह रैली मंडल कार्यालय प्रांगण से शुरू होकर हबीबगंज रेलवे कॉलोनी की हर गली से गुजरते हुए पुनः मंडल कार्यालय में समाप्त हुई।