सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल और इंदौर में प्याज की महंगाई से जनता को राहत देने के लिए नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) ने सस्ते प्याज की बिक्री शुरू कर दी है। अब प्याज ₹35 प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है, हालांकि, हर ग्राहक को एक बार में अधिकतम 2 किलो प्याज ही मिलेगा।
अक्टूबर महीने में भोपाल में प्याज के दाम 50-60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जिससे आम जनता पर महंगाई का दबाव बढ़ गया है। प्याज की महंगाई को नियंत्रित करने और लोगों को राहत देने के उद्देश्य से NCCF ने सस्ते प्याज की आपूर्ति शुरू की है। भोपाल में अरेरा हिल्स, 10 नंबर मार्केट, एमपी नगर समेत 5 जगहों पर स्टॉल लगाए गए हैं, जहां से प्याज वैन के जरिए बेचा जा रहा है। तीन दिनों में 200 क्विंटल से अधिक प्याज बेचा जा चुका है।
इंदौर में भी चलित स्टॉल
इंदौर में भी NCCF ने वैन के जरिए प्याज बेचने की व्यवस्था की है। अगले कुछ दिनों में जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन जैसे अन्य शहरों में भी सस्ते प्याज की बिक्री शुरू हो सकती है।
थोक रेट और प्याज की आवक पर असर
भोपाल की करोंद सब्जी मंडी में प्याज के थोक रेट 30-40 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जबकि रिटेल मार्केट में प्याज 50-60 रुपए किलो बिक रहा है। प्याज की कम आवक और खराब मौसम के कारण फसल की स्थिति खराब हो गई है, जिससे प्याज के दामों में और वृद्धि की संभावना है।
NCCF द्वारा उठाए गए इस कदम से महंगाई से जूझ रहे लोगों को राहत मिलेगी, और प्याज की बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सकेगा। पिछले साल भी NCCF ने 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचा था, लेकिन इस साल कीमत में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।