सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूकंप त्रासदी के बीच शनिवार को म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की।मोदी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, “म्यांमार के वरिष्ठ जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बातचीत की। विनाशकारी भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज और बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।”
उल्लेखनीय है कि भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत सरकार ने राहत और बचाव के लिए ऑपरेशन ब्रह्मा शुरू किया है। इसके तहत 15 टन तत्काल मानवीय सहायता की पहली खेप यांगून पहुंच चुकी है। इसके अलावा राहत सामग्री लेकर दो और भारतीय वायुसेना के विमान रवाना किए जा रहे हैं।
#भूकंप त्रासदी, #प्रधानमंत्री मोदी, #म्यांमार, #जनरल मिन आंग ह्लाइंग, #बातचीत, #म्यांमार संकट, #प्रधानमंत्री, #भारत-म्यांमार