सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा 32 पाठ्यक्रमों को संचालन की अनुसंशा प्राप्त हो गई है।

इनमें 23 पाठ्यक्रम मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से तथा 9 पाठ्यक्रम ऑनलइन मोड से संचालित किये जाएंगे। इनमें अधिकतर प्रबंधन तथा कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित पाठ्यक्रम शामिल हैं।

संचालित होने वाले इन पाठ्यक्रमों में एम बी ए तथा एम सी ए पाठ्यक्रम के अलावा डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चैन प्रबंधन, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट ,ग्रामीण प्रबंधन, जनजातीय प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, इवेंट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग, साइबर कानून ,डिजाइन थिंकिंग और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन जैसे विषयों में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा शामिल है। इन पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या भी सीमित होगी ।

यह सभी पाठ्यक्रम व्यावसायिक हैं तथा विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होंगे। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय तिवारी ने बताया कि, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव, प्रो राजीव कुमार के पत्र द्वारा विश्वविद्यालय को इन 32 पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुशंसा प्राप्त हुई है।

इन पाठ्यक्रमों में स्टेम एम बी ए मध्यप्रदेश में एक मात्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय में संचालित होने वाला है। इन पाठ्यक्रमों से मध्य प्रदेश के विद्यार्थियों को प्रबंधन तथा कंप्यूटर विज्ञान से संबंधित विभिन्न पाठ्यक्रमों को मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा तथा ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन करने का अवसर मिल सकेगा।

इससे उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में भी वृद्धि दर्ज होगी। मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल का एक मात्र शासकीय “A” ग्रेड प्राप्त विश्वविद्यालय है।