सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय की वार्षिक अपेक्स एडवाइजरी कमेटी की बैठक विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होने जा रही है।
जिसमें आर.सी.आई (भारतीय पुनर्वास परिषद),नई दिल्ली की अध्यक्ष शरणजीत कौर, मेंबर सेक्रेटरी विकास त्रिवेदी के साथ साथ अपेक्स एडवाइज़ारी कमेटी के सदस्य शालिनी सिंह, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग तथा नीरू राठी विभागाध्यक्ष, शिक्षा विभाग, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक भी शामिल होंगी। विशेष अतिथि के रूप में श्री संदीप रजक, कमिश्नर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, मध्य प्रदेश शासन कार्यक्रम में उपस्थित होंगे।
मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के विशेष शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष हेमंत केसवाल ने बताया कि, इस बैठक में भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त बी.एड. विशेष शिक्षा तथा एम. एड. विशेष शिक्षा व अन्य सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के द्वारा मध्य प्रदेश में दिव्यांगजनों को बेहतर शिक्षण, प्रशिक्षण को दृष्टिगत रखते हुए विशेष शिक्षा के क्षेत्र में नए प्रयासों पर चर्चा प्रस्तावित है। विश्वविद्यालय में अपेक्स एडवाइजरी की यह परंपरागत वार्षिक बैठक है।