सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भिंड जिले के लहार में मध्य प्रदेश कांग्रेस का जंगी धरना हुआ और इस धरने के दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह फूट-फूट कर रोने लगे। डॉ गोविंद सिंह के मंच पर रोने को लेकर मोहन सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला ने पलटवार किया है।
मंत्री राकेश शुक्ला ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लहार की जनता पिछले 30-35 सालों से कराह रही थी। लोगों के साथ अत्याचार हो रहा था। जिस दिन कांग्रेस का धरना लहार में था। उसी दिन अनुसूचित जाति के लोग न्याय की गुहार में धरने पर बैठे थे।
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह के रोने पर मंत्री शुक्ला ने कटाक्ष किया कि इतने सालों बाद गोविंद सिंह क्यों रोए? अभी तो कुछ हुआ ही नहीं है, इतनी जल्दी रोना कुछ समझ में नहीं आया। अभी तो सारी कार्रवाई कानून के दायरे में हो रही है और जो पद प्रतिष्ठा को अपनी बपौती समझते हैं। उन्हें ऐसी ही पीड़ा होती है,चाहे कोई हो