सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल भोपाल में वार्षिकोत्सव ‘विहान’ का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद छात्राओं श्रिया विश्वकर्मा, प्राची विश्वकर्मा और सुमन रघुवंशी ने सस्वर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य संजय जैन ने वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वार्षिक स्नेह सम्मेलन इस महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा है, जो विद्यार्थियों को प्रेरित करने का मंच प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि बारेलाल अहिरवार ने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं से देश विरोधी शक्तियों से सतर्क रहने और समाज के विकास में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘विहान’ के कार्यक्रमों की रूपरेखा कीर्ति श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की। उद्घाटन के बाद ओपन माइक, कॉरपोरेट वॉक, मॉम्स मैजिक, हेयर स्टाइल और मेंहदी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ. सुषमा जादौन, अनुराधा दुबे, चारुलता राठौड़, गरिमा जाउलकर, अर्चना शर्मा, अनुपमा यादव, मीता बादल, अंजना अग्रवाल, पी.एन. राज, उमेश साकल्ले, चित्रा खरे, अर्चना जैन, कमलेश सिंह नेगी, सीमा श्रीवास्तव, वर्षा चौहान, समता जैन और इलारानी श्रीवास्तव सहित कई अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के विजेता:
🔹 ओपन माइक: प्रथम – मनन दीक्षित, द्वितीय – रूचिर रावत, तृतीय – तनु चौहान
🔹 कॉरपोरेट वॉक: प्रथम – पायल ठाकुर, द्वितीय – मनन दीक्षित, तृतीय – पारूल ठाकुर
🔹 मॉम्स मैजिक: प्रथम – प्राची विश्वकर्मा, द्वितीय – निकिता ठाकुर, तृतीय – नितिन कुमार
🔹 हेयर स्टाइल: प्रथम – सुमन केवट, द्वितीय – ताकेश्वरी, तृतीय – तनु चौहान
🔹 मेंहदी: प्रथम – प्राची विश्वकर्मा, द्वितीय – स्नेहा साहू, तृतीय – सौम्या विछेले
कार्यक्रम का सफल संचालन निदेशक वर्षा चौहान ने किया। आगामी दिन में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
#भेलकॉलेज #वार्षिकोत्सव #विहान #शिक्षा #संस्कृति #छात्रजीवन #CollegeFest #समारोह