सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्री एस एम रामनाथन, कार्यपालक निदेशक, बीएचईएल, भोपाल ने आज कर्मचारियों के लिए स्‍टाफ केन्‍टीन में लंच की सुविधा को फिर से प्रारंभ किया । इस अवसर पर श्री बी के सिंह, महाप्रबंधक (मा.सं.), अविनाश चन्‍द्रा, महाप्रबंधक (वैक्‍स, एमओडी, एलजीएक्‍स एवं टीसीबी-ऑपरेशन), विकास खरे, महाप्रबंधक (ईएम), निदेशक ए औरंगाबादकर (वैक्‍स एवं एमओडी), केन्‍टीन सलाहकार समिति के सदस्‍यगण तथा बीएमएस, एचएमएस, एआईबीईयू तथा सीटू से केन्‍टीन सलाहाकार समिति के प्रतिनिधिगण एवं मानव संसाधन विभाग के आरिफ अहमद सिद्धदीकी, अपर महाप्रबंधक तथा केन्‍टीन प्रभारी अरविन्‍द प्रसाद व अन्‍य कर्मचारी बड़ी संख्‍या में उपस्थित थे ।
इस अवसर पर निदेशक रामनाथन ने कहा कि बीएचईल प्रबंधन कर्मचारियों तथा सभी स्‍टेक होल्‍डर को सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है । प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए किए गए विभिन्‍न प्रयासों में स्‍टाफ केन्‍टीन को फिर से प्रारंभ करना एक महत्‍वपूर्ण कदम है । कर्मचारियों के लिए उचित कार्य वातावरण उपलब्‍ध कराने और उन्‍हें पौष्टिक तथा स्‍वास्‍थ्‍यवर्धक भोजन उपलब्‍ध कराना एक प्राथमिक आवश्‍यकता है । उन्‍होंने मानव संसाधन विभाग के इस पहल के लिए उनकी प्रशंसा की ।
उल्‍लेखनीय है कि स्‍टाफ केन्‍टीन में सभी नियमित कर्मचारियों के लिए लंच की अवधि के दौरान भोजन की सुविधा उपलब्‍ध होगी जिसे ऑनलाईन बुक किया जा सकेगा ।

#बीएचईएल_भोपाल #स्टाफ_कैंटीन #लंच_सेवा #कर्मचारी_कल्याण