सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय मानक ब्यूररो, भोपाल शाखा कार्यालय द्वारा होटल रेडिसन, भोपाल में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस2025 के उपलक्ष्य पर मानक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
निदेशक पार्थ सारथि मंडल, वैज्ञानिक-ई/निदेशक एवं प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूगरो, भोपाल शाखा कार्यालय ने कार्यक्रम का शुभारम्भव किया।
इस अवसर पर निदेशक मंडल ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है और भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन है। उन्होंनेविश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस अवसर पर भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों एवं उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो कई तरीकों से राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को ठोस लाभ प्रदान कर रहा है – सुरक्षित विश्वसनीय गुणवत्ता वाले सामान प्रदान करना; उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम करना आदि। इसके अलावा बीआईएस कई प्रचार गतिविधियां कर रहा है जिसमें स्टैंडर्ड क्लब गतिविधियाँ, ग्राम पंचायत संवेदीकरण आदि भी शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक कर्मवीर शर्मा , आयुक्त एवं संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मध्यप्रदेश शासन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित निदेशक सुब्रत रॉय, डीन, राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, भोपालने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाये गए मानकों व उनके मापदंडों के आधार पर निर्मित वस्तुओं की महत्ता पर प्रकाश डाला।
निदेशक मोहम्मद रिजवान, वैज्ञानिक-ई/निदेशक एवं निदेशक राहुल कुमार, वैज्ञानिक- सी / उप निदेशक ने भारतीय मानक ब्यूरो का परिचय दिया एवं भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा की गयी गतिविधियों, मानकों का निर्माण, बीआईएस केयर एप, बीआईएस वेबसाइट, आईएसआई मार्क, स्व र्ण आभूषणों पर हालमार्किंग एवं एचयूआईडी के बारे में बताया। उन्होंने इस अवसर पर“IS 18267:2024 कृषिउप-उत्पादोंसेबनेखाद्यपरोसनेकेलिएबर्तन” पर आयोजित“मानक मंथन”पर एक प्रस्तुति साझा की, तथा विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। अंत में प्रश्नोत्तर दौर का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बीआईएसअधिकारियों से अपने प्रश्नों का समाधान प्राप्त किया। प्रतिभागियों ने बीआईएस द्वारा शुरू किए गए ऐसे प्रयासों की सराहना की।
#भारतीयमानकब्यूरो, #मानकमहोत्सव, #मानक, #भारत, #प्रौद्योगिकी, #उद्योग