सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज भोपाल स्थित उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान के सभाकक्ष में, उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत “भारतीय ज्ञान परम्परा : विविध संदर्भ विषय पर “पाठ्यक्रम निर्माण हेतु आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय कार्यशाला” के द्वितीय दिवस में सहभागिता की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में, पाठ्यक्रम निर्माण एवं उसमें ‘भारतीय ज्ञान परम्परा’ का सफल समावेश करवाने के लिए समस्त सहयोगी शिक्षाविदों को बधाई प्रेषित की।
इस दौरान “भारतीय ज्ञान परम्परा : ज्ञान मंथन” पुस्तक का विमोचन किया। साथ ही उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान की गतिविधियों के संग्रह से सृजित “सूचना पत्रिका” का भी विमोचन किया। संस्थान के रसायन विभाग के ‘कैमकैटेलिस्ट’ प्रकोष्ठ के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर प्रयोगशाला में विविध फूलों से तैयार “प्राकृतिक गुलाल” भेंट किया।
इस अवसर पर मप्र हिंदी ग्रंथ अकादमी के निदेशक अशोक कड़ेल, मप्र प्रवेश एवं शुल्क विनियामक समिति के अध्यक्ष रवींद्र कान्हेरे, सूरत (गुजरात) से पधारे शिक्षाविद् प्राध्यापक, मनोविज्ञान रुद्रेश व्यास, क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा (भोपाल-नर्मदापुरम संभाग) मथुरा प्रसाद, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा धीरेन्द्र शुक्ल, संस्थान के निदेशक प्रज्ञेश अग्रवाल सहित अध्ययन मंडल के सदस्यगण, विभिन्न शिक्षाविद्, विविध विषय विशेषज्ञ, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलगुरू, विविध महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्राध्यापकगण एवं अन्य विद्वतजन उपस्थित थे।
#भारतीयज्ञानपरंपरा #उच्चशिक्षा #राज्यस्तरीयकार्यशाला #Education #IndianKnowledge #शिक्षा #HigherEducation #TraditionalKnowledge