सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के रोजगार को लेकर दिए गए हास्यास्पद बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वी.डी. शर्मा को खुद नहीं पता कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने कितने रोजगार दिए हैं और कितने बेरोजगार हैं।
बरौलिया ने कहा कि वी.डी. शर्मा पिछले 7 साल में 6–7 लाख रोजगार देने की बात किस आधार पर कर रहे हैं, शायद वे आंकड़ों से भलीभांति परिचित नहीं है या आंकड़ों की बाजीगिरी से प्रदेश के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। बरौलिया ने कहा कि इतने रोजगार तो पिछले 20 साल की भाजपा सरकार में भी युवाओं को नहीं मिले हैं। वी.डी. शर्मा इस तरह के तथ्यहीन और जनता को गुमराह करने वाले बयानों से परहेज करें। प्रदेश में 40 लाख से अधिक पंजीकृत बेरोजगार हैं जो रोजगार के लिए दर –दर की ठोकने खाने को मजबूर हैं। युवाओं के साथ भर्ती परीक्षाओं के नाम पर विज्ञापन जारी तो किए जाते हैं लेकिन कभी घोटाले के नाम पर और कभी पेपर लीक कर युवाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बरोलिया ने कहा कि रोजगार को लेकर युवाओं में भारी आक्रोश है। बेहतर होगा कि वी. डी. शर्मा अपने सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव और विभागों के मंत्रियों से आग्रह करें कि युवाओं के लिए नौकरियां निकाले और पारदर्शिता के साथ भर्ती करें। अन्यथा युवाओं का आक्रोश भाजपा सरकार पर भारी पड़ेगा।