सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इसकी पुष्टि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भी की है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट में उनके बाएं पैर की हैम्स्ट्रिंग मसल्स की चोट फिर से उबर आई। वह अगले साल जनवरी में सर्जरी करवाएंगे। इस साल अगस्त में लगी थी चोट स्टोक्स को अगस्त में द हंड्रेड के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें चार टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से वापसी की थी। इस सीरीज में उन्होंने काफी ज्यादा बॉलिंग की, जिसकी वजह से उनकी चोट फिर से उबर आई है। उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच में 36.2 ओवर की गेंदबाजी की, जो 2022 के बाद किसी टेस्ट मैच में उनके द्वारा की गई सबसे ज्यादा बॉलिंग है। इंग्लैंड ने इस सीरीज में कीवी टीम को 2-1 से हराया।

चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली थी जगह इस चोट के चलते स्टोक्स को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी जगह नहीं मिल पाई है। इससे पहले पिछले साल घुटने की चोट से जूझ रहे थे, जिसकी उन्हें सर्जरी करवानी पड़ी थी और इसके चलते वह भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 की फ्लाइट भी मिस कर गए थे। इसके अलावा इंग्लैंड को उनके बगैर कई टेस्ट मैच भी खेलने पड़े।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी और भारत दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। वहीं करीब एक साल बाद बल्लेबाज जो रुट की वनडे टीम में वापसी हुई है।

#बेनस्टोक्स, #क्रिकेट, #ब्रेक, #खिलाड़ी, #क्रिकेटखिलाड़ी