सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल /सागर: कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने बीना में आयोजित विधानसभा स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने कहा कि बुंदेलभूमि मेरी मां है और आप सबके सहयोग से इसका कर्ज़ चुकाकर बुंदेलखंड का गौरव बढ़ाने का काम करूंगा। उन्होंने कांग्रेस की पांच गारंटी को क्षेत्र के हर घर तक पहुंचाकर लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जिताने का आव्हान किया।

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने शनिवार को बीना पहुंचकर कटरा मंदिर में पूजा कर सभी परिवारजनों की ख़ुशहाली की कामना की। उन्होंने पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, बीना विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पीसीसी जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, वीरसिँह यादव, पीपी नायक, जगदीश पाराशर आदि के साथ अंबेडकर चौराहा पर संविधान निर्माता बाबा साहेब एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

बीना में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे यहां से लोकसभा का प्रत्याशी बनाकर बुंदेली माटी का कर्ज चुकाने का एक मौका दिया है। बुंदेली माटी की सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद आनंद अहिरवार के प्रयासों से कांग्रेस की सरकार ने यहां पेट्रो रिफाइनरी खोलकर विकास की शुरुआत की थी। मेरी कोशिश है की बुंदेलखंड के हृदय क्षेत्र सागर लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान कर इसे एक अलग पहचान दिलाऊं। यह आप सबके सहयोग से ही पूरा हो सकता है।

डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बीना विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद आनंद अहिरवार, बीना विधायक निर्मला सप्रे, पूर्व मंत्री प्रभुसिंह ठाकुर, पीसीसी जिला प्रभारी अवनीश भार्गव, ब्लॉक अध्यक्ष इंदर यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय व मनोहर राय, पूर्व शहर अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर, राजू सेन, विवेक मिश्रा, गजेंद्र सिंह बुंदेला, महेंद्र यादव, शशि मोहन तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रशांत राय, प्रिंस ठाकुर, पूर्व सतीश तिवारी हरविंदर सिंह चावला समेत बड़ी संख्या में ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर के कार्यकर्त्ता साथी उपास्थित थे।