सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: दिल्ली: BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” के मामले में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने सुनवाई को 18 दिसंबर 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस मामले में कोर्ट ने अप्रैल 2024 में BBC को उसके यूके के पते पर नया समन जारी किया था।
यह विवाद केंद्र सरकार द्वारा 2002 के गुजरात दंगों पर आधारित BBC की डॉक्यूमेंट्री को बैन किए जाने से जुड़ा है। डॉक्यूमेंट्री में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान गुजरात में हुई सांप्रदायिक हिंसा को दिखाया गया है। सरकार के इस बैन के बाद से ही मामला कोर्ट में लंबित है।