सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बौद्ध विहारों में विकास कार्यों के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी द्वारा सोमवार को 45 लाख रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों के लिए श्रवस्ती बुध्द विहार राहुल नगर में भूमि पूजन किया गया।
कार्यक्रम में भंते रत्ना बौधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक बौद्ध विहार हैं उनमें होने वाले निर्माण कार्य के साथ ही उनके सौंदर्य करण के लिए भी राशि उपलब्ध कराई गई है। निदेशक सबनानी ने कहा कि हम अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त बौद्ध विहारों के निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने देंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनमें होने वाले कार्यों को किया जाएगा, यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन विकास कार्यों को करने का अवसर मिल रहा है, और मैं आप सभी लोगों के सहयोग से अपने विधानसभा क्षेत्र में आने वाले समस्त बौद्ध विहारों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दूंगा।
इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय मंडल अध्यक्ष सोनू पालीवाल मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा दिलीप कड़वे वंदना पाटिल भगवान कोदकर विजय पंचभाई सियाराम कोदकर अंशुमान साल्वे पदमा पाटिल शोभा लोखंडे प्रातिमा शेंदे शोभा यादव रेखा पाटील प्रतिभा गजभिए सहित समस्त बौद्ध विहारों के अध्यक्षों के साथ क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
#बौद्ध_विहार #धार्मिक_स्थल #विकास_कार्य #श्री_भागवनदास_सबनानी #सांस्कृतिक_विकास