सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ,भोपाल में चार दिवसीय अंतर कक्षा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा उत्सव के प्रथम दिवस विद्यार्थियों का पंजीयन एवं सत्यापन तथा नियमावली प्रस्तुतीकरण किया गया। माननीय कुलगुरु प्रोफेसर एस.के. जैन जी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर पवन मिश्रा एवं सांस्कृतिक समन्वयक प्रोफेसर अंशुजा तिवारी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
उद्घाटन समारोह एस के खटीक, प्रो. पवन मिश्रा, आरके गर्ग, कपिल सोनी एवं नारायण जामोद की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंशुजा तिवारी ने स्वागत भाषण दिया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को युवा उत्सव के बारे में आगामी तीन दिवस तक चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही युवा उत्सव कार्यक्रम की विधा रंगोली, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, चित्रकला, कोलाज एवं कास्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया, युवा उत्सव के तृतीय दिवस दिनांक 7.11.2024 को युवा उत्सव कार्यक्रम की विधा प्रश्न मंच वाद- विवाद ,भाषण ,एकल वादन, एकल गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कुलगुरु कार्यालय के शिप्रा सभागार में किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. शशांक शेखर ठाकुर , विपीन व्यास, अनीता तिलवरी, डॉक्टर सुनीता स्नेही, अश्विनी रांगणेकर, उल्लास तेलंग , कपिल सोनी, रूपाली शेवलकर, रेखा खंडिया उपस्थित रहे ।
युवा उत्सव के अंतिम दिवस युवा उत्सव कार्यक्रम की विधा स्कीट, एकल नृत्य, समूह नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन शिप्रा सभागृह में किया गया। इस प्रकार विभिन्न 22 विधाओं में युवा उत्सव कार्यक्रम के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को जिला स्तर में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।
युवा उत्सव कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक सेवा, नेतृत्व विकास एवं सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है । कार्यक्रम का समापन प्रो. एस.के. जैन कुलगुरु की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, कार्यक्रम के सफल संयोजन में विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक गण एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं समस्त कर्मचारी, अतिथि शिक्षक तृप्ति शुक्ला, डॉक्टर राखी सोनी ,डॉक्टर ज्योति ठाकुर ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
#बरकतउल्लाविश्वविद्यालय #भोपाल #युवा_उत्सव #छात्रप्रतियोगिता #सांस्कृतिककार्यक्रम