सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए शोध कार्य एवं अन्य गतिविधियों हेतु निरंतर विख्यात संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर सुविधाएं प्रदान करने में प्रयासरत है।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से कुलगुरु प्रोफेसर एस.के. जैन एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के कुलसचिव आई. के. मंसूरी एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के उपनिदेशक कर्नल अजीत कुमार की मौजूदगी में एम. ओ. यू पर हस्ताक्षर किए।
इस एम.ओ.यू के तहत जीव विज्ञान, समाज विज्ञान, फार्मेसी एवं अन्य विषयों में शोध कार्य के लिए दोनों ही संस्थाओं के छात्रों को सहयोग एवं सुविधाएं मिलेगी। साथ ही दोनों संस्थाएं सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी एक दूसरे को सहयोग प्रदान करेंगे।
इस कार्यक्रम में प्रो. रागिनी गोथलवाल विभागाध्यक्ष बायोटेक्नोलॉजी एवं फार्मेसी विभाग, प्रो. रुचि घोष विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग एवं एम. ओ.यू समन्वयक डॉ.रूपाली शेवलकर मौजूद थे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की ओर से , एम. ओ. यू समन्वयक रश्मित चौधरी प्राध्यापक जैव रसायन विभाग एवं अन्य विभागों से प्राध्यापकगण एवं छात्र उपस्थित हुए।