सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस एवं बैंक ऑफ बड़ौदा, भोपाल अंचल के बीच वर्ष 2024 को हुए संशोधित वेतन समझौता ज्ञापन में उल्लेखित शर्तों के अनुरूप दिनांक 04/09/2024 को एसपी कार्यालय, सतना के पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के महाप्रबंधक (अंचल प्रमुख) संजीव मेनन, आशुतोष गुप्ता (आईपीएस), एसपी, सतना की उपस्थिति में मध्यप्रदेश पुलिस के पुलिसकर्मी स्वर्गीय क्रांति कुमार मिश्रा की धर्मपत्नी ज्योति मिश्रा (बीमा पॉलिसी की नॉमिनी) को दुर्घटना बीमा दावे की राशि रूपए 75.00 लाख का चेक प्रदान किया। इसके अलावा रु. 7.50 लाख का जीवन बीमा क्लेम राशि, उपर्युक्त दुर्घटना पश्चात आपको प्रदान की गयी थी इस प्रकार कुल रु. 82.50 लाख की बीमा राशी बैंक द्वारा पुलिसकर्मी स्वर्गीय क्रांति कुमार मिश्रा को प्रदान की गयी थी |
इस अवसर पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा,अंचल कार्यालय भोपाल से उप-महाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) सरत पाणिग्रही, जबलपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख, राजेश तिवारी एवं सुश्री बघेल,आर आई,सतना उपस्थित थे| एसपी आशुतोष गुप्ता द्वारा पुलिस वेतन पैकेज की प्रशंसा की गई एवं बैंक ऑफ बड़ौदा को त्वरित क्लेम सेटेलमेंट के लिए धन्यवाद दिया गया, एवं गुप्ता द्वारा स्वर्गीय क्रांति कुमार मिश्रा के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्हें भरोसा दिया कि बैंक एवं पुलिस विभाग सदैव उनके साथ है|
अंचल प्रमुख संजीव मेनन द्वारा पुलिस विभाग को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में पुलिस विभाग एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक साथ काम करेंगे| उप महाप्रबंधक पाणिग्रही द्वारा बताया गया की पूर्व में भी इस तरह की घटना में ग्वालियर क्षेत्र के पुलिसकर्मी स्वर्गीय राम प्रसाद की धर्म-पत्नी श्रीमती शकुंतला कौशल को रूपए 75.00 लाख का डिमांड ड्राफ्ट प्रदान किया गया था |