सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :/ ग्वालियर: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय, ग्वालियर के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय कार्यालय के नए परिसर की एक बड़ी विशेषता यह है कि यह ग्वालियर शहर के केंद्र में स्थित है, जिससे ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी तथा क्षेत्रीय कार्यालय का प्रशासनिक परिचालन भी सुगम होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवदत्त चांद ने नए क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया। संजय मुदालियर, कार्यपालक निदेशक, अजय सिंघल, निदेशक, जीव मेनन, महाप्रबंधक-भोपाल अंचल, बैंक के अंचल तथा क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य वरिष्ठ कार्यपालक एवं स्टाफ सदस्य तथा बैंक के मूल्यवान ग्राहक भी उद्घाटन के दौरान उपस्थित थे।
ग्वालियर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों में बैंक कुल 51 शाखाएँ हैं