सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश 3 महीने पहले रची गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, शूटरों ने यूट्यूब से फायरिंग सीखी और कई बार बाबा के घर की रेकी भी की थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने ली है।
पुलिस का खुलासा
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि शूटर्स गुरमैल सिंह और धर्मराज कश्यप ने बिना मैगजीन के मुंबई में फायरिंग प्रैक्टिस की थी। 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के बांद्रा स्थित ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 अभी भी फरार हैं।
मर्डर में शामिल 10-15 लोगों का ग्रुप
दैनिक भास्कर के सूत्रों के मुताबिक, मर्डर में 10-15 लोगों का एक समूह शामिल था। आरोपी कई बार बिना हथियार के बाबा के घर भी गए थे। पुलिस ने अब तक 15 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
जांच के एंगल
पुलिस का मानना है कि यह हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, बिजनेस दुश्मनी, या राजनीतिक विवाद के कारण हो सकती है। पुलिस इन सभी एंगल से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।