सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या धाम में ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ के लोकार्पण समारोह के दौरान कहा कि उनकी सरकार ने अयोध्या को उसका खोया हुआ गौरव लौटाया है। मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार ने जो संकल्प लिया था, उसे सिद्ध कर दिखाया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या केवल एक धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक आत्मा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस भव्य राम मंदिर की आधारशिला रखी गई थी, आज उसकी पताका लहरा रही है। यह हम सभी के लिए गौरव का विषय है।” उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि अयोध्या के पुनर्विकास से यह नगरी वैश्विक मानचित्र पर एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभरी है।

सीएम योगी ने कहा कि ‘श्री हनुमत कथा मण्डपम’ जैसे धार्मिक स्थलों का विकास न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा देगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय नागरिकों और संत समाज से संवाद करते हुए अयोध्या के विकास में सहयोग की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि रामनगरी का पुनरुत्थान केवल संरचनात्मक विकास नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जागरण है। योगी आदित्यनाथ के इस संबोधन को लोगों ने उत्साह और श्रद्धा से सुना।

यह आयोजन अयोध्या की आस्था और विकास यात्रा का प्रतीक बन गया है।

#अयोध्या #योगीआदित्यनाथ #राममंदिर #हनुमतकथा #उत्तरप्रदेशसरकार #सांस्कृतिकविकास #धार्मिकपर्यटन #मुख्यमंत्रीबयान