सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेटर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियन मीडिया रवींद्र जडेजा पर भड़का है। ताजा मामला शनिवार का है।

दरअसल, ट्रेनिंग सेशन के बाद रवींद्र जडेजा प्रेस कॉन्फ्रेंस किए। यहां जडेजा ने हिंदी में जवाब दिए। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उन्हें क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया। चैनल-7 ने इसे अजीब प्रेस कॉन्फ्रेंस करार दिया।

2 दिन पहले गुरुवार, 19 दिसंबर को चैनल-7 की महिला रिपोर्टर मेलबर्न एयरपोर्ट पर विराट कोहली से भिड़ गई थी। भारतीय टीम मेलबर्न में है। टीम इंडिया को वहां 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेलना है।

5 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने एक दिन पहले (18 दिसंबर को) गाबा टेस्ट ड्रॉ कराया था। इंडिया ने पर्थ में पहला मुकाबला 295 रनों से जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में मेजबान टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी।

क्या है पूरा मामला? शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। 7-न्यूज के मुताबिक, उन्होंने इस दौरान अंग्रेजी में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया। इसमें यह भी कहा गया है कि जडेजा कॉन्फ्रेंस से जल्दी चले गए।

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की मीडिया टीम ने उन पत्रकारों की ओर इशारा किया, जिन्हें सवाल पूछने की अनुमति थी, इसमें कुछ ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों भी थे। लेकिन, जडेजा ने केवल हिंदी में जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि उन्हें बस पकड़नी है और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म हो गई।

इसके बाद, भारत की मीडिया टीम ने कहा कि यह कॉन्फ्रेंस केवल ट्रैवल करने वाले भारतीय मीडिया के लिए थी, भले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को आमंत्रित किया गया था।

कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर TV जर्नलिस्ट से भिड़े थे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मेलबर्न एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया से भिड़ गए थे। वे मीडिया को परिवार के फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन चैनल-7 की जर्नलिस्ट ने फोटो ली। इस पर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने कहा कि एयरपोर्ट पब्लिक प्रॉपर्टी है।

#कोहली #जडेजा #ऑस्ट्रेलियनमीडिया #क्रिकेट #खेल