सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :हिंदी सिनेमा की सबसे सीनियर सिंगर में से एक आशा भोसले ने हाल ही में एक स्टेज परफॉर्मेंस दी है। परफॉर्मेंस की खास बात ये रही कि आशा भोसले ने अपने क्लासिक गाने छोड़कर नए जमाने का ट्रेंडिंग गाना तौबा-तौबा गाया और हर किसी को हैरान कर दिया। दुबई कॉन्सर्ट से सामने आया 91 साल की आशा भोसले का वीडियो वायरल हो रहा है।

Watch: Asha Bhosle sings Karan Aujla's Tauba Tauba, nails Vicky Kaushal's hook step in viral video

आशा भोसले की परफॉर्मेंस का वीडियो कड़क एफएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। 91 साल की आशा भोसले ने सफेद और काली साड़ी पहनकर विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा गाया। कुछ समय बाद उन्होंने माइक छोड़कर गाने के हुक स्टेप भी किए, जिसे देखकर ऑडियंस तालियां बजाती नहीं थक रही थी।

करन औजला वीडियो देख हुए भावुक, कहा- गांव में पला-बढ़ा

आशा भोसले का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया। इसके बाद तौबा तौबा के सिंगर करण औजला ने इस पर भावुक अंदाज में रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा, आशा भोसले, जीती जागती संगीत की देवी। उन्होंने अभी-अभी तौबा तौबा गाना गाया, जिसे एक बच्चे ने लिखा, जो गांव में पला-बढ़ा, जिसका न म्यूजिक बैकग्राउंड था और न ही उसे म्यूजिक इंस्ट्रुमेंट्स की कोई समझ थी। धुन उस लड़के ने बनाई, जिसे कोई इंस्ट्रुमेंट बजाना नहीं आता।

आगे करण औजला ने लिखा, इस गाने को काफी प्यार और पहचान मिली है। फैंस ने ही नहीं बल्कि कई म्यूजिक आर्टिस्ट ने भी इसे पसंद किया है। लेकिन ये पल वाकई आइकॉनिक है, जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। मैं वाकई काफी ब्लेस्ड और ग्रेटफुल हूं। इससे मैं वाकई और अच्छी मेलोडी बनाने और साथ काम करने के लिए इंस्पायर हुआ हूं।

अगली पोस्ट में आशा भोसले की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर करण ने लिखा, मैंने 27 साल की उम्र में इसे लिखा और उन्होंने 91 साल की उम्र में इसे मुझसे बेहतर गाया।

#आशा_भोसले #तौबा_तौबा #दुबई_कॉन्सर्ट #बॉलीवुड_संगीत