सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में डाक वस्तु भंडार, अरेरा हिल्स भोपाल में मध्य प्रदेश डाक परिमंडल के मुखिया श्री विनीत माथुर, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल के करकमलों द्वारा “महिला कक्ष” का उद्घाटन किया गया।

संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2024 की विषयवस्तु (theme) “Invest in Women: Accelerate Progress” निर्धारित की गयी है, जिसको चरितार्थ करते हुये श्री विनीत माथुर मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय द्वारा डाक विभाग की महिला सशक्तिकरण को समर्पित योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, महिला सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल महोदय ने अपने उद्वोधन में महिला सशक्तिकरण के लिए प्रत्येक नागरिक की ज़िम्मेदारी से अवगत कराया तथा महिलाओं के लिए उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन में तकनीक के महत्व को समझाते हुये निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान की।

इसी के साथ मुख्य पोस्टमास्टर जनरल महोदय द्वारा “इंडिया पोस्ट, आपका दोस्त” एवं भारतीय डाक के बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की टेग लाइन “आपका बैंक, आपके द्वार” को प्रासंगिक करने हेतु समस्त कर्मचारियों को घर-घर जाकर डाक विभाग की समस्त योजनाओं का प्रचार प्रसार करने का आहवाहन किया।

इस अवसर पर कर्मचारियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री सागर नैलेश शाह प्रवर अधीक्षक डाकघर भोपाल, श्री अभिषेक चौबे अधीक्षक डाक वस्तु भंडार भोपाल एवं श्रीमति सुनीता सिंह अधीक्षक रेल डाक सेवा भोपाल मण्डल, श्रीमति ऊषा गुप्ता प्रबंधक डाक वस्तु भंडार भोपाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री राजेश यादव द्वारा तथा आभार श्रीमति ममता सारस्वत द्वारा व्यक्त किया गया।