सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अंबाला कैंट विधानसभा सीट के तहत शाहपुर गांव में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के कार्यक्रम में किसानों ने हंगामा कर दिया। भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह गुट) से जुड़े किसान कार्यक्रम में झंडे लेकर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान विज के समर्थकों ने भी जवाबी नारे लगाए, जिससे माहौल गर्मा गया।

हंगामा बढ़ता देख अनिल विज ने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया और गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए। विज के कार्यक्रम में इस विरोध के पीछे किसान आंदोलन के समय भाजपा के रवैये के प्रति किसानों की नाराजगी बताई जा रही है।

दुष्यंत चौटाला को काले झंडे दिखाए

उचाना में जननायक जनता पार्टी (JJP) के उम्मीदवार और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी विरोध हुआ। युवाओं ने उनके काफिले को घेरकर काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि दुष्यंत ने पिछले चुनाव में जीत के बाद भाजपा का समर्थन कर लोगों के विश्वास को तोड़ा।

कृष्ण बेदी और अनूप धानक का भी विरोध

जींद के नरवाना विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार और पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी का ग्रामीणों से तीखी बहस हुई। ग्रामीणों ने उन्हें चुनावी वादों को पूरा न करने और किसानों के प्रति भाजपा के रवैये पर घेरा। वहीं, हिसार जिले की उकलाना विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनूप धानक को भी विरोध का सामना करना पड़ा, जहां ग्रामीणों ने उनके पिछले 10 सालों में कोई मदद न करने पर सवाल उठाए।

विनोद भयाना और रामनिवास घोड़ेला का भी विरोध

हांसी में भाजपा उम्मीदवार विनोद भयाना को भी किसानों ने घेरा और आंदोलन के दौरान शुभकरण को गोली मारने के सवाल पूछे। वहीं, बरवाला से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास घोड़ेला को CLU कांड के आरोपों पर विरोध झेलना पड़ा, जिसके खिलाफ 20 सितंबर को पंचायत बुलाई गई है।