सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। शाह 8 दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं।
अमित शाह मंगलवार शाम करीब 4 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यहां 4:30 बजे फव्वारा चौक से रोड शो शुरू करेंगे। वे रथ पर सवार होकर गल्ला बाजार, कमानिया गेट, गोल गंज, मन्ना महाराज मेन रोड होते हुए नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर छोटी बाजार पहुंचेंगे।
शाह नगर शक्ति पीठ श्री बड़ी माता मंदिर पहुंच कर बड़ी माता जी के दर्शन करेंगे। यहां वे पूजा-अर्चना भी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री नाइट स्टे छिंदवाड़ा में ही करेंगे।
पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के आगमन और रोड शो के लिए भाजपा संगठन ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली है।
रामनवमी पर श्री राम मंदिर में करेंगे दर्शन
पूर्व मंत्री ने बताया कि अमित शाह 17 अप्रैल की सुबह 8 बजे श्रीराम जन्मोत्सव पर ऊंटखाना श्री राम मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे।
छिंदवाड़ा सीट पर इनके बीच सीधा मुकाबला