सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका 9 साल का बेटा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार (18 दिसंबर) को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद श्रीतेज से मिलने KIMS अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मंगलवार को शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद और तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य सचिव डॉ. क्रिस्टीना आईएएस भी श्रीतेज का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।
एक्टर के पिता अल्लू अरविंद ने कहा, ‘हम मृतक के परिवार का पूरी तरह साथ देंगे। इसमें सरकार भी हमारे साथ है। इस मामले पर कानूनी कार्रवाई की वजह से अल्लू अर्जुन यहां नहीं आ सके। मैं आज उनकी जगह पर यहां आया हूं। पिछले 10 दिनों में बच्चे की हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है, लेकिन इसमें और समय लग सकता है।’
हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सी.वी. आनंद और तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य सचिव डॉ. क्रिस्टीना आईएएस श्रीतेज का हालचाल जानने के लिए 17 दिसंबर को KIMS अस्पताल पहुंचे थे। पुलिस कमिश्नर ने बताया था, ‘भगदड़ के दौरान सांस न ले पाने के कारण श्रीतेज का ब्रेन डेड हो गया था और उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा।’
स्वास्थ्य सचिव डॉ क्रिस्टीना ने कहा कि हम श्रीतेज की स्वास्थ्य स्थिति की नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद करते हैं।
जानें क्या है पूरा मामला? दरअसल, अल्लू अर्जुन 4 दिसंबर को बिना बताए संध्या थिएटर में फिल्म की प्रीमियर के लिए आए थे। इसके कारण फैंस अल्लू अर्जुन से मिलने के लिए उतावले हो गए थे। बड़ी संख्या में फैंस ने उनके साथ थिएटर में दाखिल होने की कोशिश की। इसके चलते थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी और फिर लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी।
भीड़ को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया था। भीड़ कम होने के बाद सांस घुटने से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इस दौरान अस्पताल में डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया था।
18 घंटे कस्टडी में रहे थे अल्लू अर्जुन अल्लू को इस मामले में शुक्रवार दोपहर 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोकल कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी और फिर करीब 18 घंटे बाद रिहा कर दिया गया था।
#अल्लू_अर्जुन, #घायल_बच्चा, #भगदड़, #मनोरंजन, #अभिनेता