सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में पांच दिवसीय ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सिक्स ए साइड क्रिकेट (पुरुष & महिला) प्रतियोगिता 2024-25 का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
जिसमे पुरुष वर्ग मे एलएनसीटी युनिवर्सिटी ने संपूर्ण भारतवर्ष में ओवरऑल प्रथम स्थान, श्रीधर यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान, एवं सुरेश ज्ञान विज्ञान ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
पुरुष वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ फील्डर का अवार्ड सुरेश ज्ञान विज्ञान के नवीन, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब श्रीधर यूनिवर्सिटी के लोकेश, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब एलएनसीटी युनिवर्सिटी के सिद्धार्थ कुशवाहा, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब एलएनसीटी युनिवर्सिटी के कृष्णकांत पटेल को दिया गया।
महिला वर्ग मे श्रीधर यूनिवर्सिटी ने संपूर्ण भारतवर्ष में ओवरऑल प्रथम स्थान, पैसिफिक यूनिवर्सिटी ने द्वितीय स्थान,एवं सुरेश ज्ञान विज्ञान ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
महिला वर्ग मे सर्वश्रेष्ठ फील्डर का अवार्ड सुरेश ज्ञान विज्ञान की सुमन चौधरी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब श्रीधर यूनिवर्सिटी की प्रियंका जाट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब श्रीधर यूनिवर्सिटी की पूजा, को दिया गया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुप अस्थाना अध्यक्ष बीएसएफआई, पंकज कुमार जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी ग्रुप,सिराज अंसारी,किशन कुमार टूर्नामेंट डायरेक्टर, अनीता मैडम द्वारा सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला एवं पुरुष टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय से आए कोच एंव मैनेजर तथा प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले ऑफिशल्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
एलएनसीटी विश्वविद्यालय पुरुष विजेता टीम मे नरेंद्र सिंह राठौर (कप्तान), अलोक एमबीबीएस, बीपीईएस, कृष्णकांत पटेल बीपीईएस, सिद्धांत कुशवाहा बीपीईएस, हर्षित जैन बीपीईएस, जटाशंकर यादव बीपीईएस, समय टायडे बीपीईएस, नमन गोयल बीपीईएस, कुलदीप मिश्रा बीपीईएस, अरविंद जैसवाल बीपीईएस, मंदीप अस्थाना वीपीटी, राज सोनी एमपीईएस, प्रकाश कुमार बीपीईएस इत्यादि खिलाड़ी शामिल थे।

#ऑलइंडिया #सिक्सएसाइडक्रिकेट #एलएनसीटीयूनिवर्सिटी #श्रीधरयूनिवर्सिटी #पुरुषक्रिकेट #महिलाक्रिकेट #क्रिकेटटूर्नामेंट