सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा एलएनसीटी कैंपस रायसेन रोड भोपाल में अयोजित की जा रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी सिक्स ए साइड क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन एलएनसीटी और यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर धरवाड़ के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिसमें एलएनसीटी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कृष्णकांत पटेल 60, सोहन 21, नरेंद्र 15 रनो की बदौलत 9.5 ओवरो मे 5 विकेट के नुकसान पर 101 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब मे यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर धरवाड़ की टीम 9.1 ओवरो मे 5 विकेट के नुकसान पर 80 रनो पर ऑल आउट हो गई। जिसमें एलएनसीटी ने 21 रनो से जीत दर्ज की। एलएनसीटी की ओर सिद्धांत ने 02, अलोक एवं कुलदीप ने 1-1 विकेट हासिल किया। कृष्णकांत 60(30) को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मैच में पेसिफिक यूनिवर्सिटी ने प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी को 1 विकेट से हराया।
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी की टीम ने 9.3 ओवरो में प्रदीप 31, सुरेंद्र 31, रनो की बदौलत 05 विकेट के नुकसान पर 102 रनो का लक्ष्य रखा। जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी पेसिफिक यूनिवर्सिटी की टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पेसिफिक यूनिवर्सिटी की ओर से प्रशांत यादव 27, कमलेश 27, यश 15, विवेक 15, रनो का योगदान दिया।
#इंटर_यूनिवर्सिटी_क्रिकेट #एलएनसीटी_विजेता #सिक्स_ए_साइड_क्रिकेट #क्रिकेट_प्रतियोगिता #खेल_समाचार #छात्र_खेल #एलएनसीटी