सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  “नमस्कार! ITDC News में आपका स्वागत है। आज बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की, जिन्होंने इतिहास की किताबों और अनकहे नायकों पर बड़ी बात कही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

🎥 “हाल ही में सीएनएन-न्यूज18 को दिए गए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, ‘इतिहास की किताबों में कई नायकों की कहानियां शामिल नहीं हैं। मैं जानबूझकर ऐसे किरदार निभाता हूं, जो किताबों में नहीं मिलते। ये सभी अनजाने नायक हैं, जिनके बारे में लोग नहीं जानते।'”
“उन्होंने यह भी कहा, ‘हम अकबर और औरंगजेब के बारे में पढ़ते हैं, लेकिन अपने असली हीरो के बारे में नहीं। हमारी आर्मी और परमवीर चक्र विजेताओं की कहानियां किताबों में होनी चाहिए। इतिहास को सही करने और असली नायकों को नई पीढ़ी के सामने लाने की जरूरत है।'”
🎬 “अक्षय ने ‘पैडमैन’, ‘गोल्ड’, ‘केसरी’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी बायोपिक्स में काम किया है। आज उनकी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हुई है, जो 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इसमें भारतीय वायुसेना की बहादुरी की कहानी दिखाई गई है।”

“तो, क्या आप अक्षय कुमार की इस सोच से सहमत हैं? क्या इतिहास की किताबों में असली नायकों की कहानियां होनी चाहिए? अपनी राय कमेंट्स में जरूर बताएं। और बॉलीवुड से जुड़ी ताजा खबरों के लिए ITDC News को लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद!”

#अक्षयकुमार #इतिहास_की_किताबें #अनकहे_नायक #बॉलीवुडखबरें #मनोरंजन #ITDCNews