सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान मे जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल द्वारा आयोजित ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 प्रतियोगिता के दूसरे दिन जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भोपाल खेल मैदान पर खेले गए आज के मुकाबलो में टीम स्ट्रोक इवेंट एवं टीम फेअरवे इवेंट पुरुष वर्ग में एलएनसीटी विश्वविद्यालय, पतंजलि विश्वविद्यालय, आरटीएम नागपुर, अपेक्स यूनिवर्सिटी, रांची विश्वविद्यालय, गोंडवाना यूनिवर्सिटी, गुजरात टेक्निकल यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में बढ़त बनाए हुए हैं।
वहीं महिला वर्ग में पतंजलि विश्वविद्यालय, आरटीएम यूनिवर्सिटी नागपुर, रांची यूनिवर्सिटी, गोंडवाना यूनिवर्सिटी, असम विश्वविद्यालय, सौराष्ट्र विश्वविद्यालय, एलएनसीटी विश्वविद्यालय, एवं पारुल यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में आगे बढ़त बनाए हुए हैं।
बुडबॉल में स्ट्रोक एवं फेअरवे मे टीम, सिंगल, डबल, मिक्स डबल इवेंट, खेले जाते हैं।
इस ए.आई.यु. जोनल बुडबॉल (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता मे कई विश्वविद्यालयो में पूर्व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के बुडबॉल पदक विजेता खिलाड़ी शामिल है।
यह खेल ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया से मान्यता प्राप्त है। यह खेल एशियाई बीच गेम्स, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, वर्ल्ड मास्टर गेम्स, राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में शामिल है।