सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल में अग्नि सुरक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए एवं भारतीय अग्नि शमन सेवा के प्रति सजगता बढ़ाने के लिए पुलिस फायर स्टेशन भोपाल और एम्स के अग्निशमन विभाग के संयुक्त प्रयासों से एक फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक अजय सिंह ने अग्नि सुरक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना बहुत आवश्यक है। छोटी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए हमें हमेशा सचेत और तत्पर रहना चाहिए। साथ ही आग पर नियंत्रण पाने के तरीकों से भी अवगत होना चाहिए, ताकि किसी भी परिस्थिति में हम उस पर काबू पा सकें।
मॉक ड्रिल में एम्स भोपाल के कर्मचारी, छात्र, नर्सिंग अधिकारी, रोगियों और आगंतुकों ने भी भाग लिया। इस मॉक ड्रिल के द्वारा लोगों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग और आपातकालीन परिस्थितियों में किस तरह से कार्य करना चाहिए इस बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने अग्निशामक यंत्र, फायर होस रील, फायर हाइड्रेंट, फायर अलार्म और कोड रेड जैसे उपकरणों को खुद भी उपयोग करके देखा, इसके अलावा उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में निकासी की प्रक्रिया को भी जाना।